रायपुर नगर निगम क्षेत्र में मुलभुत सुविधाओं की मांग को लेकर शिव सेना ने शुक्रवार को नगर निगम रायपुर का घेराव किया. सैकड़ों की संख्या में घेराव करने निकलने शिवसैनिकों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बिच हलकी झुमाझटकी भी हुई. प्रदर्शनकारियों ने रायपुर के महापौर और निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. शिवसेना के पदाधिकारियों ने कहा की रायपुर नगर निगम क्षेत्र में लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है, साफ़ सफाई, बरसात में सफाई सहित 36 सूत्रीय मांगों को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया है. शिवसैनिकों का आरोप है कि बरसात में पानी निकासी की समस्या से लोग परेशान है इसके अलावा पीने के साफ पानी नहीं मिल पा रहा है साथ ही सडकों का मरम्मत नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि जिनके पास पट्टा नहीं है उन्हें भी आवास योजना का लाभ दिया जाये साथ ही वृद्ध पेंशन योजना का समुचित आबंटन किया जाये.