राजधानी में डेंगू को देखते हुए विशेष सफाई अभियान की हुई शुरुआत

राजधानी रायपुर में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब रायपुर नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए महापौर एजाज ढेबर के निर्देश पर शहर के सभी 70 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत रायपुर के सभी वार्डों में सफाई कराई जाएगी साथ ही एंटी लार्वा का छिडकाव और फोगिंग किया जायेगा. महापौर एजाज ढेबर ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि शहर में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को भी डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर में विशेष सफाई अभियान के जरिये हर वार्ड में बारीकी से साफ़ सफाई कराई जाएगी. मेयर ने कहा कि जल्द ही राजधानी रायपुर में डेंगू से भी लोगों को निजात मिल जायेगा.