बीजेपी आर्थिक प्रकोष्ठ की बैठक में सरकार को घेरने बनी रणनीति

भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ की पहली कार्यसमिति की बैठक रविवार को आयोजित की गई. भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित इस बैठक में पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक सहित कई नेता शामिल हुए. बैठक में प्रदेश की आर्थिक बदहाली को लेकर चर्चा की गई साथ ही इसे किस तरह से आम जनता तक पहुँचाना है इस बात को लेकर रणनीति बनाई गई है. बैठक में केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर भी विचार मंथन किया गया है. बैठक में शामिल हुए पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के ढाई साल बीत गए हैं और सरकार के आर्थिक कु प्रबंधन के चलते प्रदेश दिवालिया पन की ओर जा रहा है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की आर्थिक बदहाली के चलते 11 लाख आवास नहीं बन पा रहे हैं .