राजधानी रायपुर के उरला थाना इलाके में उस समय हडकंप मच गया जब सुबह सुबह कार से एक लड़की को फेंके जाने की जानकारी लोगों को हुई. उरला सरोरा रोड के पास एक लड़की को चलती कार से फेंके जाने की घटना का हल्ला मचते ही उरला पुलिस भी मौके पर पहुंची जहाँ उस लड़की को अस्पताल पहुँचाया गया. वहीँ इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि जिस युवती को चलती कार से फेंके जाने की बात कही जा रही है उसे एक दिन पहले ही पुलिस ने सखी सेंटर में रखा था लेकिन वहां से भी वो कर्मचारियों के साथ लड़ झगड के भाग निकली. रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के मुताबिक युवती मुंबई की रहने वाली है और वो अपने किसी दोस्त के पास रायपुर आई थी लेकिन दो दिनों से वो अपने दोस्त से नहीं मिल पाई है. पुलिस के मुताबिक बीते दिनों नशे की हालत में युवती को एक महिला ने अपने घर में रखा था जिसके बाद पुलिस को महिला ने सुचना दी थी लेकिन वो युवती वहां से भी फरार हो गई. वहीँ अब इस पूरे मामले में जांच की जा रही है.