राजधानी रायपुर में धर्मांतरण की शिकायत पर लोगों ने पहले थाने का घेराव किया. इसके बाद थाना प्रभारी के कमरे में मौजूद पादरी पर हमला कर दिया. मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है. भाटागांव इलाके में धर्मांतरण की शिकायत पर पुलिस ने ईसाई संगठन के लोगों को थाना बुलाया था. इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने पहले थाना का घेराव किया, फिर थाने के भीतर जमकर हंगामा मचाते हुए थाना प्रभारी के कक्ष में पादरी की जूते से पिटाई कर दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तारकेश्वर पटेल के मुताबिक, पुरानी बस्ती थाना में एक पक्ष आवेदन देने के लिए आया था कि भांटागांव इलाके में जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है. इस पर पूछताछ के लिए कुछ लोगों को बुलाया गया था. इसी बीच दूसरा पक्ष भी थाने पहुंचकर झूमाझटकी करने लगा. स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है. पूरे मामले में जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.