युवाओ को 2500 रु बेरोजगारी भत्ता ना देने के विरोध में भाजयुमो का अनोखा प्रदर्शन

भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वधान में भाजपा  जिला रायपुर श्रीचंद सुंदरानी एवं भाजयुमो अध्यक्ष गोविंद गुप्ता के नेतृव में भाजयुमो द्वारा शारदा चौक में भूपेश सरकार पर  बेरोजगारी भत्ता के वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विरोध में लॉलीपॉप  बांटा गया । भाजयुमों का कहना है की भूपेश सरकार ने जो युवाओं को 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का जो वादा किया था आज ढाई साल हो गए अभी तक अपना वादा पूरा नहीं किया एवं युवाओं को नौकरी से भी वंचित रखी है।  युवाओं के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ करने का काम कर रही है । भाजयुमों नेताओं ने कहा कि युवाओं को सरकार के द्वारा जो नौकरी,बेरोजगारी भत्ता के नाम के लॉलीपॉप दिया गया है उसको ले कर  भाजयुमो द्वारा प्रत्यक्ष रूप से सरकार का लॉलीपॉप युवाओं और जनता को दिया और जनता को इस सरकार की तमाम लॉलीपॉप वाले वादे जनता को याद दिलाने का काम भाजयुमो ने किया ।