नवागांव के गौठान में ग्रामीणों ने सुना लोकवाणी

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 20 वीं कड़ी का प्रसारण आज प्रदेश स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियों और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 11 बजे तक किया गया ।
उन्होंने ‘आदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकास‘ विषय में प्रदेशवासियों से बातचीत की।

अभनपुर विकासखंड अंतर्गत नवागांव ल के आदर्श गौठान में ग्रामीणों ने बड़े ही दिलचस्पी से लोकवाणी सुना। ग्रामीणों ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा, रीति रिवाज को संरक्षित करने में प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।

हरेली त्यौहार एवं विश्व आदिवासी दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित करना इस बात का घोतक है की हम अपनी परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा दें सके।

स्थानीय सरपंच भागवत साहू ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 29 नई तहसील ,चार अनुभाग और एक नया जिला बनाया गया है। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जिसे स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा और उनके प्रशासनिक कार्य भी आसानी से हो जाएंगे।

ग्रामीणों ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के हित एवं उनके उत्थान के लिए उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं चाहे वह किसी भी वर्ग का हो।

प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासियों को उनकी उपज का सही मूल्य प्रदान करने हेतु समर्थन मूल्य पर 52 वन उपजो की खरीदी की जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहक ओं को ₹4000 प्रति मानक बोरा दिया जा रहा है।देव गुड़ि एवं घोटूल के संरक्षण से आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा मिल रही है।

ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे सड़कों के विकास, बिजली की सुविधा, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, हाट बाजार क्लिनिक योजना, गौठानो के माध्यम से ग्रामीणों का आर्थिक सशक्तिकरण,शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा के लिए किए जा रहे प्रयास आदि अनेक कार्यों को सराहा ।