छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी में किसका चेहरा होगा इस बात को लेकर हमेशा सियासत गरमाए रहता है. कुछ दिनों पहले पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने अपने बयान में कहा था कि भाजपा में सीएम के लिए कई चेहरे हैं जिनमे उनका भी एक चेहरा है. अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल का सीएम चेहरे पर बयान सामने आया है. बृजमोहन अग्रवाल ने अपने बयान में कहा है कि भाजपा को किसी चेहरे की जरुरत नहीं है, भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता उस लायक है कि वो चेहरा बन सकता है.