राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाये थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले टीन दिनों में यहाँ चाकूबाजी से 3 हत्या हो चुकी है, हालाँकि सभी में आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रायपुर में मंगलवार को बीती देर रात रेलवे स्टेशन के पास एक युवक की चाकू से गोदकर बदमाशों ने हत्या कर दी. घटना गंज थाना इलाके की है. पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमे दो नाबालिग आरोपी शामिल है. पुलिस के मुताबिक मृतक युवक का आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी युवकों ने बदला लेने की नियत से युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.